PATNA : औकात में रहो तुम जैसों को औकात में लाने के लिए ही मेरे पास यह डंडा है….कुछ ऐसा ही कहना था ASI का जो कि 112 जिप्सी पर तैनात थे. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि बोरिंग रोड में गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी. जिसे हटाने के लिए पुलिस पहुंची. वहीं, इस दौरान 112 जिप्सी पर तैनात ASI ने एक वाहन मालिक को उसके कार को आगे बढ़ाने के लिए कहा. जिस पर वाहन मालिक ने कहा कि, आगे वाली गाड़ी हटेगी तभी हम अपनी गाड़ी को हटा पाएंगे.
फिर क्या था, इतना सुनते ही ASI गुस्से में आग बबूला हो गए. इसके बाद अपनी वर्दी का रौब दिखाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं वाहन मालिक हो भद्दी-भद्दी गलियां भी दे डाली. इस दौरान ASI और वाहन मालिक के बीच खूब बगझग हुई. इतने में ही ASI कहने लगे कि, औकात में रहो तुम जैसों को औकात में लाने के लिए ही मेरे पास यह डंडा है. किसी तरह समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया गया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, वाहन मालिक ने ASI को लेकर राजधानी के एसएसपी से शिकायत कर दी.
एसएसपी ने वाहन मालिक को इस पूरे मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. साथ ही मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की भी बात कही है. बता दें कि, बिहार में सुदृढ़ पुलिस प्रशासन को लेकर कई सारे दावे किये जाते हैं लेकिन वे दावे कहीं ना कहीं फेल साबित हो ही जाते हैं. वहीं, अब राजधानी पटना से ही ऐसा मामला सामने आ गया है. अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले को लेकर क्या कुछ एक्शन लिया जाता है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट