PATNA : बाबा धीरेंद्र शास्त्री के शाम 4 बजे से ही शुरू है। वहीं कार्यक्रम में भीड़ काफी संख्या में होने की वजह से और गर्मी को देखते हुए सारी व्यवस्था तो भले की गई थी। लेकिन कई महिलाएं बच्चे बुरी तरह बेहोश होकर गिर रही है। इतना ही नहीं कई महिलाओं की तबीयत अचानक खराब हो गई। वहीं कार्यक्रम में उन्हें किसी तरीके से बोल एंट्री ने बाहर निकाला गया।
बाबा के कार्यक्रम में भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस प्रशासन का कोई व्यवस्था नहीं है। और प्रशासन सिर्फ पंडाल के बाहर है। लेकिन पंडाल के अंदर प्रशासन की कोई चाक-चौबंद नहीं की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए हैं ,लेकिन पुलिस प्रशासन और जो दावे किए जा रहे थे वह सारे दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं किसी तरीके से महिलाओं को वहां से निकाला जा रहा है।
बता दें बाबा की हनुमंत कथा शुरू हो गई है और ऐसे में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। लेकिन श्रद्धालुओं के लिए कोई अच्छी तरीके से व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं गर्मी कितनी पड़ रही है और उसके बावजूद भी लोग काफी दूरदराज इलाकों से श्रद्धालु आये है। साथ ही बिहार के अन्य राज्यों से भी पहुंचे और बाबा से उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि बाबा की एक झलक पाने देखने को मिला है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट