बेगूसराय के मंसूरचक में आक्रोशित प्रवासी मजदूरों को नाश्ता पानी सहित अन्य सुविधाओं को लेकर क्वारेंटिन सेंटर के प्रवासी ने समसा चौक के निकट मध्यविधालय समसा के गेट और आर्दश दुर्गा पूजा समिति के सामने समसा-मालती पिपरा मुख्य सड़क को सुबह आठ बजे जाम कर दिया.सड़क जाम कर रहें प्रवासी श्रमिक अहियापुर गांव के मंटून राम,गणपतौल के कुंदन कुमार,धकजरी के चंदन यादव,अशोक यादव,वीरगंज के योगेन्द्र राय अन्य ने कहा कि हमलोग मंगलवार के दिन शाम में दिल्ली,मुंबई,महाराष्ट्र,कोलकाता से मंसूरचक पहुंचा.मंसूरचक पहुंचते ही सीधे हमलोगों को मध्य विद्यालय समसा में रख दिया.जहाँ पानी ,रहने की समस्याओं से रात भर परेशान रहा,जब सुबह हुआ तो भी आठ बजे तक कोई ब्यवस्था नहीं देख विवश होकर सड़क पर उतरना पड़ा हैं.विभिन्न प्रदेश से आयें कुल 30 क्वारेंटिन सेंटर में रहने की बात बताया गया हैं.श्रमिकों ने कोरोना वायरस संक्रमण की जाँच करवाने की भी जोरदार ढंग से मांग कर रहें थें . उक्त धटना की सूचना पाते हीं मंसूरचक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह,निर्मल कुमार ने धटना स्थल पर पहुंच कर प्रवासी श्रमिकों को धंटो भर समझा बूझा कर जाम को हटवा कर अपने निजी राशि से तत्काल पेयजल,बिस्कुट,चाय का ब्यवस्था करवा कर सभी श्रमिकों के बीच वितरण करवाया.इतना ब्यवस्था को देख श्रमिकों के बीच राहत मिलने की बात कही.मौके पर बीडीओ शत्रुधन रजक,सीओ अमर कुमार राय पहुंच कर तुरंत ही समस्याओं का निदान करने की पहल जारी कर दिया.और सभी श्रमिकों को बेहतर ब्यवस्था के बीच विभिन्न क्वारेंटिन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया .