द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के खाजपुरा में कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने के बाद से खतरा और बढ़ गया है. प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है. पटना नगर निगम की टीम ने शनिवार की देर रात ही पूरे इलाके को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया.
इसके बाद ऐतियातन महिला के पति और सगे संबंधियों को क्कोवारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही महिला के संपर्रोक में आए 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना की इस मरीज के घर से तीन किलोमीटर के एरिया के 20 हजार घरों के लोगों की स्वास्थ्य जांच होगी. साथ ही ये फैसला भी लिया गया है कि इस इलाके के मोहल्ले की दुकाने नहीं खुलेगी.
पटना में कोरोना के तीन मरीज मिल चुके हैं. जिससे यहां दहशत का माहौल पैदा हो गया है. बता दें कि खाजपुरा इलाके में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है अगर इसके संपर्क में आए कोई भी कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो पूरे मोहल्ले की स्क्रीनिंग या जांच कराई जाएगी.