अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया : क्वारंटाइन सेंटर के सीढ़ी से गिरकर एक 2 साल की बच्चे की मौत हो गई है। घटना गोगरी थाना के श्री शिरनियाँ कस्तूरबा विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर का है। बच्चा गोगरी थाना के लक्ष्मीपुर गाँव का रहने वाला था। परिजनों ने डयूटी पर तैनात प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में परिजन बताते है कि हरियाणा के पानीपत से आई हुई महिला अपने 2 साल के बच्चे के साथ पिछले 18 मई से कस्तूरबा विद्यालय में रह रही थी।रात में करीब 8 बजे के लगभग खेलने के दौरान बच्चा किसी तरह सीढ़ी से गिर गया।जिससे बच्चे को चोट लगने से सूजन आ गया।उसके बाद बच्चे की माँ ने ड्यूटी पर तैनात प्रभारी से हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा।तो करीब 1 से 2 घण्टे तक एम्बुलेंस आने की बात कहकर वो टालते रही।फिर दो घंटे के बाद आकर बच्चे को दवाई देकर बोली कि इसे पिला दो बच्चा ठीक हो जायेगा।उसके बाद रात के करीब 11 बजे बच्चे के मुंह से झाग निलकले लगा।बाद में आनन फानन में इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया जहाँ बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वही बच्चे के परिजनों ने विद्यालय के प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।साथ हीं कहा की दवाई पिलाने के बाद से ही बच्चे की तबीयत बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गोगरी SDO और DSP मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गए हैं।