द एचडी न्यूज डेस्क : बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के ऊपर टिकटों के खरीद-फरोख्त के गंभीर आरोप लगे हैं. जिनको चुनाव आयोग को चाहिए कि तुरंत संज्ञान में लेकर उसपर तत्काल कार्रवाई करे. यह अत्यंत ही आवश्यक हो गया है. जिस प्रकार एक मतदाता को लुभाने के लिए रिश्वत देना अपराध है, उसी तरह से टिकटों को खरीदना और बेचना उससे भी गंभीर अपराध है.
पूर्व सांसद ने कहा कि अब तो राजद के एक प्रमुख दलित नेता की भी जघन्य हत्या हुई है. उसके बारे में भी मृतक की विधवा पत्नी द्वारा ही यह कहा जा रहा है कि उसकी हत्या का भी संबंध टिकटों के खरीद-फरोख्त से ही था. यह एक गंभीर मामला है. उसमें पांच नामजद अभियुक्त भी हैं, जिसमें दो प्रमुख शीर्षस्थ राजद नेता भी हैं. इस संबंध में भी चुनाव आयोग को इस विषय को संज्ञान लेकर तत्काल कारवाई करनी चाहिए. यह भारतीय लोकतंत्र के लिए एक अभिशाप सा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट