नई दिल्ली : किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर चढ़कर केसरिया झंडा लहराने वाला शख्स पंजाबी फिल्मों का सुपरस्टार है. दीप सिद्धू काफी समय से किसानों के समर्थन में हैं लेकिन अचानक से हर तरफ चर्चा में हैं. दीप सिद्धू पंजाबी एक्टर हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल के साथ थे.
सनी देओल की सफाई- मेरा कोई संबंध नहीं
2019 के लोकसभा चुनावों में ही दीप सिद्धू की राजनीति में एंट्री हुई. बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल ने गुरुदासपुर से चुनाव लड़ने के दौरान दीप सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी दे रखी थी. सनी देओल और दीप सिद्धू की ये तस्वीर भी देखने को मिली थी. ये तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल है. हालांकि दीप सिद्धू के विवादों में आते ही सनी देओल ने उनसे किनारा कर लिया है. पंजाबी एक्टर हैं लाल किले पर झंडा लहराने वाले दीप सिद्धू, 2019 के चुनाव में हुई पॉलिटिक्स में एंट्री, अब सनी देओल ने किनारा कर लिया है.
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज लाल क़िले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, छह December को ,Twitter के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है. जय हिन्द.
2018 में मिला स्टारडम
दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है. बाद में दीप सिद्धू ने किंगफिशर मॉडल हंट का अवार्ड जीता. दीप सिद्धू ने पंजाबी फिल्मों में साल 2015 में ‘रमता जोगी’ से डेब्यू किया. ये फिल्म ठीकठाक चली लेकिन दीप सिद्धू को पॉपुलैरिटी 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से मिली. इस फिल्म में दीप ने गैंगस्टर का रोल निभाया था.
लॉकडाउन में खूब पढ़ाई की
लॉकाडउन से ठीक पहले दीप सिद्धू की फिल्म जोरा दास नुम्बरिया चैप्टर-2 रिलीज हुई थी. लॉकडाउन के दौरान दीप ने पंजाब के इतिहास के बारे में पढ़ा. लॉकडाउन के दौरान अपने फेसबुक पर दीप ने सिद्धू हिस्ट्री, इकॉनोमिक्स और एजुकेशन जैसे टॉपिक पर कई वीडियो भी पोस्ट की थीं. जब पंजाब में किसान बिल को लेकर प्रोटेस्ट शुरु हुए तभी से वो इसका हिस्सा रहे.
शुरु से ही किसानों के प्रदर्शन में साथ रहे
25 सितंबर को बंद के दौरान दीप सिद्धू लाइमलाइट में आ गए जब उन्होंने बाकी कलाकारों के साथ शंभु बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन शुरु किया. यहां पर बहुत भारी संख्या में लोग समर्थन के लिए पहुंचे थे. इसके बाद वहीं पर दीप सिद्धू परमानेंट धरने पर बैठ गए. इसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर दीप सिद्धू ने एक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया और बड़े नेताओं को एक साथ आने और पंजाब के लिए फाइट करने के लिए आमंत्रित किया.
RSS-BJP का एजेंडा चलाने के आरोप लगे
जब दीप सिद्धू किसान बिल के लिए प्रोटेस्ट करने लगे तो उन पर बीजेपी और आरएसएस के साथ मिलकर एजेंडा चलाने का आरोप भी लगा. सनी देओल और पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीरों को वायरल भी किया गया लेकिन हमेशा उन्होंने इसे नकारा. सिद्धू ने कई बार कहा कि वो सिर्फ MSP के लिए नहीं लड़े रहे. वो इस मुद्दे को बड़े कैनवास में देख रहे हैं.