PUNJAB – सीएम भगवंत मन्नू आज दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए है । मान जिनकी उम्र 48 वर्ष है, 2015 में अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए। पहली शादी से उनके दो बच्चे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो शादी में केवल परिवार के सदस्य, जिनमें मान की मां, बहन, रिश्तेदार और कुछ मेहमान शामिल हुए। वहीं सूत्रों की माने तो पंजाब के सीएम मान की यह दूसरी शादी अर्रंगे मैररज हुई है। मान की पहली पत्नी से दो बच्चे है 21 वर्षीय बेटी और 17 वर्षीय बेटा।
शादी के बाद मुख्यमंत्री मान को चारो तरफ से खूब बधाइयां मिल रही है। आपको बता दे भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद भगत सिंह नगर जिले के स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के खटकर कलां गांव में आयोजित एक समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.आप ने इस साल की शुरुआत में पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की थी।
