PATNA : पटना से बड़ी खबर आ रही है। जहां अब से कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे है। आपको बता दें कि डीडीसी ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के जरिए लगभग 8,75,071 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है। और इस लक्ष्य को पूरा करने में 3,028 हाउस-टू-हाउस टीम काम कर रही है।
बता दें कि रविवारयानी की आज 28 मई 2023 को जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर उप विकास आयुक्त तनय सुलतानिया द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय परियोजना-1 कार्यालय के पास (हज भवन के पीछे) पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने इस अवसर पर बैलून उड़ाकर लोगों को दो बूंद जिंदगी का संदेश देते हुए पोलियो से मुक्ति के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की
।पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट