PATNA – सेवा परिवार के मार्गदर्शक तथा सुन्दरकाण्ड पर भारत के एकमात्र कथावाचक पूज्य प्रदीप भैया जी महाराज के सानिध्य में सेवा फाउंडेशन की प्रथम बैठक स्थानीय ए. एन सिन्हा इंस्टीट्यूट में सम्पन्न हुई | प्रदीप भैया ने कहा कि आधुनिक काल की व्याधियों की वजह से व्यक्ति का मन पूर्णतः विचलित हो चुका है और अब मनुष्य शांति की तलाश में है। उन्होंने सेवा परिवार के भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवघर में बन रहा ‘मंगलधाम’ बिहार-झारखंड का एक मात्र आध्यात्मिक संस्था होगी जो व्यवस्था से निर्विकार तो होगी ही साथ-साथ वह एक स्थल होगा जहां मनुष्य मानसिक शांति को प्राप्त करने में सक्षम होगा।
आज सेवा परिवार अपने आश्रम में 256 सांथाली बच्चों को निःशुल्क शिक्षा तो उपलब्ध करा ही रही है साथ में उनके एक व्यक्ति के रूप में संस्कृति तथा प्रकृति से जुड़ने का बोध भी विकसित करने के लक्ष्यों पर भी कार्य कर रही है। मंगलधाम इन लक्ष्यों के विस्तार का केंद्रबिंदु बनेगा और सेवा परिवार से जुड़े स्व-प्रेरित स्वजन इसका माध्यम बनेंगे। सेवा परिवार ने इस अवसर पर प्रान्त में करणीय कार्यों सहित भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की है।
बैठक में बिहार के सभी 38 जिलों के प्रतिनिधि आये थे जिनमें सेवा परिवार के राष्ट्रीय संयोजक श्री जीवन जी, बिहार के संयोजक श्री रंगनाथ जी, श्री प्रेम रंजन जी, श्री प्रभात भारद्वाज जी, श्री मनीष पांडे जी, श्री शिशु रंजन जी, श्री कौशलेंद्र जी, श्री संतोष पाठक जी सहित सैकड़ों अन्य गणमान्य स्वयंसेवी जन मौजूद थे।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट