पटना: जन अधिकार छात्र परिषद को विस्तार करते हुए प्रदेश कमेटी की 87 सदस्य कमेटी की पहली लिस्ट जारी की गई. जिसमें नई जिम्मेदारी के 15 उपाध्यक्ष, 31 महासचिव, 41 सचिव को दिया गया.छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रौशन कुमार ने नई कमेटी का विस्तार करते हुए कहा कि बहुत कम समय में छात्र परिषद बिहार की छात्रों की आवाज एवं उम्मीद बनने का काम किया है.जब से संगठन का निर्माण हुआ तब से अभी तक बिहार के छात्रों के मुद्दे पर सबसे पहले सड़क पर संघर्ष करने का काम किया है और मुकाम हासिल करने का प्रयास किया है.
जिसका नतीजा है कि बिहार में जितने भी छात्र संघ चुनाव हुए उसमें खासकर पटना विश्वविद्यालय में अध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव के रूप में छात्रों ने अपना विश्वास देने का काम किया है l बिहार में लगातार शिक्षा माफिया जिसमें खासकर कोचिंग माफिया का बोलबाला बढ़ते जा रहा है उस को ध्यान में रखकर नई लड़ाई को अंजाम देने के लिए छात्र परिषद कमेटी का विस्तार किया गया है l जल्द ही दूसरी लिस्ट जिसमें प्रदेश कमेटी के साथ विश्वविद्यालय एवं जिला कमेटी का विस्तार किया जाएगा. इस मौके पर अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आकाश यादव ,उपाध्यक्ष नीतीश कुमार ,शांतनु शेखर, शशांक मोनू आदि लोग उपस्थित थे.
-अनामिका की रिपोर्ट