रांची : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के निर्देशानुसार रांची महानगर कांग्रेस की पहल पर कांग्रेस भवन में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनसुनवाई में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए उपस्थित रहे. इस अवसर पर अनेकों लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिसके समाधान के लिए मंत्री गुप्ता ने जन सुनवाई के दौरान ही विभिन्न जिलों के एवं विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को त्वरित निर्देश दिया.
जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत छह साल के रुपेशवर चौधरी, छोटे नायक,जीसा अंजूम, मोबिन अंसारी कृष्णा साव, कार्तिक लोध, मनसूर अख्तर, राजन कुमार, मनीष कुमार, जैनुल हक अंसारी और जाकिर हुसैन की समस्याओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस क्रम में पुनदाग निवासी मनसूर अख्तर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री गंभीर रोग योजना के तहत लाभ देने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया था. वहीं कार्तिक लोध के पिता की कोविड के कारण हुए मृत्यु के लिए देय अनुदान राशि निर्गत करने हेतु डीडीसी रांची को आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया है. कृष्णा साहू के कृत्रिम पैर हेतु अविलंब कार्रवाई करने बुढ़मू हटिया के स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार करने हेतु सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में कोविड के दौरान कोवीड जांच के लिए अनुबंध पर रखे गए लोगों के छह माह के वेतन की राशि को निर्गत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में पहली बार स्वास्थ्य विभाग का बजट तय करने हेतु आम नागरिकों, बुद्धिजीवीयों व्यवसायियों,चिकित्सकों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से रायशुमारी की जा रही है. जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में महानगर कांग्रेस के विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ सुविधाओं का लाभ पहुंचाने हेतु और आम जनता को स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक करने के लिए जिन जिन स्थानों पर भी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की आवश्यकता है, उन क्षेत्रों की सूची बनाई जाए. ऐसे क्षेत्रों में विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा. तत्पश्चात उनके इलाज की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी.
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय पांडे ने मंत्री गुप्ता को महानगर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष और पदाधिकारियों की ओर से जल्द ही पूरी सूची उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन सिंह प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ज्योति सिंह मथारू जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बैठा, सोनाल शांति, दीपक ओझा, कमल ठाकुर, कुमार रौशन, गौतम उपाध्याय, अजय जैन, अजय सिंह, अजय चौधरी, रंजीत बड़ाईक, गुड्डू यादव, काजल भट्टाचार्य और पिकलू चटर्जी सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट