PATNA : सोशल मीडिया पर इन दिनों पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसकी हर तरफ चर्चाएं हो रही है. दरअसल, यह वीडियो एक प्रत्याशी का है जिसमें वह घुटने पर गिर कर लड़कियों से वोट की अपील कर रहा है. हर कीमत पर उसे ही वोट देने की बात कर रहा है. आईये इस पूरे वीडियो के बारे में बताते हैं.
दरअसल, यह वीडियो पटना विमेंस कॉलेज के गेट के पास का है. जहां बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद हैं. वहीं, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर जन अधिकार पार्टी छात्र परिषद की तरफ से दीपांकर प्रकाश को उम्मीदवार बनाया गया है. इस वीडियो में जो प्रत्याशी दिखाई दे रहा है वह दीपांकर प्रकाश का ही है. जो घुटने के बल हो कर वोट की अपील कर रहे हैं.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दीपांकर प्रकाश छात्राओं से हर कीमत पर उन्हें ही वोट करने की मांग कर रहे हैं. वे दावे कर रहे हैं कि सभी छात्राएं उन्हें ही वोट दें, वे उनके आगे बहुत काम आयेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि, प्लीज हमको वोट दे दो, प्लीज हमको जीता दो. हम आपके लिए संघर्ष करेंगे. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट