PATNA : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर चुनाव प्रचार जोड़ों पर है. प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं. इस बीच यह चुनाव अब हिंसक झड़प में भी तब्दील हो गया है. दरअसल, छात्र संघ के चुनाव में चुनाव प्रचार कर रहे जदयू छात्र नेता आनंद मोहन पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले के बारे में जदयू छात्र नेता आनंद मोहन ने खुद ही जानकारी दी.
आनंद मोहन ने कहा कि, कृष्णा घाट स्थित गर्ल्स हॉस्टल के पास वे चुनाव प्रचार कर रहे थे. गर्ल्स होस्टल के छात्राओं से मिल कर वोट की अपील कर रहे थे. तभी अचानक 100 से डेढ़ सौ की संख्या में छात्र लाठी-डंडे और बम से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। किसी तरह वे जान बचाकर भागे लेकिन उनके वाहन को छात्रों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.
छात्र नेता ने यह भी बताया कि, सभी लोग बम और पिस्तौल से लैस होकर हमला करने को आए थे, लेकिन मैं किसी तरह जान बचाकर भाग गया. पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. उन्होंने इस संबंध में पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करने की भी बात कही. वहीं, पीरबहोर थाना अध्यक्ष के मुताबिक, छात्र संघ का चुनाव चल रहा है. ऐसे में आपसी प्रतिद्वंद्विता के चलते दो पक्षों के बीच में मारपीट की घटनाएं हुई है, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन, एक्सयूवी गाड़ी को हमला करने वाले छात्रों ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट