रांची : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन का आज आयोजित किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार में वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे, राजेश गुप्ता सहित कई मौजूद थे. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संचालक के साथ चिंतन और मंथन किया गया.
बैठक में कहा गया कि जिस तरह से कोरोना की वजह से लंबे अंतराल तक स्कूल बंद है. बच्चे और अभिभावक अब स्कूल खोलने का आग्रह कर रहे हैं. जल्द से जल्द स्कूल खोलना चाहिए. इस दिशा में एसोसिएशन के तरफ़ से मांग किया गया है कि अप्रैल माह से स्कूल को खोल दिया जाए. वहीं वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस महामारी की वजह से जितने भी प्राइवेट स्कूल बंद के वजह से अब पूरी तरह से बंद होने के कगार पर है. कॉलेज खुल गए हैं. इसलिए अब पहली से लेकर आठ तक की कक्षाएं भी अगर खुलता है तो अच्छा रहेगा. सभी प्रिपरेशन को ध्यान में रखते हुए खोलना चाहिए. बच्चे तो आख़िर बच्चे होते हैं. ऐसे में सरकार इस पर विचार करेगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट