BANKA : बांका में मिल और किराना के होलसेलर दुकान में भीषण आग लगने से 15 लाख की संपत्ति जलकर हुआ नष्ट।मची अफरा-तफरी।आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम भी नहीं कर पाई काबू। इस भीषण अगलगी से किराना दुकान में रखे सभी सामग्री एवं मिल दुकान में दूसरे का रखें अनाज एवं मशीन जलकर हुआ नष्ट। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर किया जांच पड़ताल।
घटना शनिवार रात की
रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत डरपा गांव के वार्ड नंबर 4 में भीषण आग लगने से किराना होलसेलर दुकान एवं विभिन्न प्रकार के मिल दुकान जलकर नष्ट हुआ। इस भीषण अगलगी से अफरा-तफरी मचा रहा।अगलगी के इस भीषण घटना में करीब 15 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है।आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत डरपा गांव के वार्ड नंबर 4 में दुर्गेश मिश्रा के आटा चक्की, मसाला आदि प्रकार के मिल में अचानक आग लग गई।आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दुर्गेश मिश्रा के ही होलसेलर किराना दुकान में आग फैल गई।जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गया।अग लगी की घटना के बाद हल्ला होने पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगे।
इसके बाद मौके पर स्थानीय मुखिया मृत्युंजय कुमार ने पहुंचकर अगलगी की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग इतनी भीषण थी कि तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।इस दौरान मिनी फायर ब्रिगेड रहने के कारण आग बुझाते-बुझाते पानी ही खत्म हो गया। इसके बाद पीड़ित दुर्गेश मिश्रा का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर उपस्थित मुखिया सहित ग्रामीणों ने सांत्वना दिया।
मिल और किराना दुकान के मालिक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि इस अगलगी में मेरा करीब 15 लाख का संपत्ति जलकर नष्ट हो गया है। इस संदर्भ में सीओ मो. मोइनुद्दीन ने बताया कि रविवार को कर्मचारी को भेजकर जांच करवाई जाएगी।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट