PATNA: रामनवमी के इंतजार की वो घड़ी आ ही गई जब राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई…एक एक शोभा यात्रा अपने आप में सुंदर और शशोभित दिख रहा था। जिसे देखने के लिए सूबे बिहार से लोग आते हैं।
खास बात यह है कि इस शोभा यात्रा में बिहार के राज्यपाल और सीएम सहित बिहार सरकार के मंत्री विधायक एवं विपक्ष के सांसद विधायक भी एक ही मंच पर मौजूद होते हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर , सीएम नीतीश कुमार मंच पर मौजूद होकर शोभा यात्रा में शामिल हुए।
बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए। भाजपा के कई पूर्व मंत्री और नेता एवं विधायक इस शोभा यात्रा में शामिल हुए। राजधानी पटना की रामनवमी पिछले कई सालों से निकाली जा रही है। बीजेपी के कई नेता डाक बंगला चौराहा के मंच पर मौजूद है। कई इलाकों से जुलूस पहुंच रही है। पूरा इलाका दूधिया रौशनी के साथ जय श्रीराम के नारे सें गूंजने लगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट