मुंबई : बॉलीवुड के अलावा, इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा से जुड़े किस्से तो आपने कई दफा सुने होंगे. अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं की प्रियंका बेशक विदेश में जाकर बस गईं हैं लेकिन फिर भी वो अपने संस्कारों को नहीं भूलीं. वो विदेश में रहकर भी भारत के हर तीज त्योहार को उसी अंदाज़ में मनाती हैं जैसे भारत में रहकर मनाती आईं हैं. अब हम इस बात का सबूत भी आपके लिए लेकर आए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको प्रियंका चोपड़ा पर नाज़ होगा. इस वीडियो में प्रियंका अपनी शेफ के साथ आरती करती हुई नजर आ रहीं हैं. तो वहीं पीछे निक जोनस भी भक्ति में लीन नजर आ रहें हैं. ये वीडियो आज का नहीं बल्कि पिछली दिवाली का है. इस वीडियो को प्रियंका के फैन क्लब ने शेयर किया है और प्रियंका के इस वीडियो को देख भारत में उनके फैंस को काफी गर्व महसूस हो रहा है. प्रियंका बखूबी जानती हैं कि अपने देश के संस्कारों को कैसे विदेश में भी बनाए रखना है.
प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो को देख फैंस उन पर दिल हार बैठे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहें हैं. एक यूज़र ने लिखा कि निक और प्रियंका दोनों के लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान, इन्होंने हमेशा अपने दोस्तों और कर्मचारियों को परिवार की तरह माना है. ईश्वर इन दोनों को खूब प्यार और खुशियां देता रहे.
प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली पूजा की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. पूजा में ये दोनों एथनिक लुक में नजर आए थे. प्रियंका ने निक जोनस को अपने रंग में ढाल लिया है. इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद है और अब इनकी इस वीडियो को देख इनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.