झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि निजी स्कूल अभी सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे। यह ट्यूशन फीस भी केवल वे ही निजी स्कूल ले पाएंगे, जो लगातार ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखे हुए हैं। जिन स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कराई है, वे ट्यूशन फीस नहीं लेंगे। मंगलवार को निजी स्कूल प्रबंधन और अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इस साल किसी भी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं होगी। निजी स्कूलों की ओर से किसी भी अभिभावक पर लॉकडाउन पीरियड की फीस के लिए दबाव नहीं दिया जाएगा। अभी तीन माह के परिवहन फीस पर रोक लगा दी गई है। आगे के बारे में सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्देश आएगा, उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि फीस नहीं देने के नाम पर किसी भी बच्चे को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा। उन्हें परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में विभाग की ओर से शीघ्र ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि निजी स्कूल फीस के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट में अभी मामला चल रहा है, उसका निर्णय आने के बाद शेष चीजों पर फैसला ले लिया जाएगा। बैठक में शिक्षा सचिव राहुल शर्मा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी आदि थे।