बेतिया: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ़ टीचर्स वेलफेयर बिहार पूर्वी चम्पारण के तत्वाधान में बिहार सरकार की उदासीनता के खिलाफ जिले के करीब पंद्रह सौ निजी विद्यालयों के संचालक शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों ने शांति निकेतन सेकेंडरी स्कूल मोतिहारी में सांकेतिक धरना दिया l जिला अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर आयोजित इस धरने में निजी विद्यालयों के संचालकों ने सोशल डिस्टन्सिंग के साथ धरना पर बैठकर अपने हाथों में स्लोगन लेकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया।
एसोसिएशन ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक धरना दिया जिसमें कहा गया कि मुख्य रूप से चार महीने से विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यालय संचालक व शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गयी हैं जिसके कारण भुखमरी कि स्थिति हैं l इसके लिए संघ ने सरकार को अपने पास उपलब्ध यू डायस डाटा के आधार पर सभी शिक्षकों के लिए वित्तीय सहायता कि मांग की।
इसके अलावा कई वर्षों से बकाया आरटीई की राशि व विद्यालय के पुर्न: उद्धार के वित्तीय पैकेज ऋण पर उपलब्ध करने की भी मांग की गई। सभी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो फिर आंदोलन किया जाएगा