मधुबनी : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक उमेश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में संपन्न हुई. बैठक में फिर से सरकार द्वारा स्कूल बंद करने के निर्णय पर सवाल खड़ा करते हुए होली सेंट्रल स्कूल के निर्देशक उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण हाट बाजार और मॉल से फैलता है और बंद पहले स्कूल को कर दिया जाता है. अगर बंद ही करना है तो पहले बाजार व मॉल को बंद करवाएं. सरकार जान कर शिक्षा जगत को रसातल में पहुंचाने का काम करने पर तुली हुई है.
दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक राजीव रंजन ने कहा कि निजी स्कूल के संचालक के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है लेकिन सरकार उन्हें बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है. स्कूल के भवन का रेंट आदि भी देना होता है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के निर्देशक ने मोहम्मद जावेद ने कहा की हमलोग स्कूल कोविंद-19 का गाइडलाइन का पालन कर चलाते है.
सरकार की ओर से 11 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का जो आदेश निकला है. उसके खिलाफ छह जून को जयनगर के शहीद चौक से वाटर वेज चौक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. उसके बाद हमलोग सात मई को एकदिवसीय धरना अनुमंडल कार्यालय परिसर में करगें. हमलोगों की मुख्य मांग यह है कि कोविद-19 के गाइडलाइन के तहत स्कूल खोलने सरकार के द्वारा जल्द से जल्द निर्देश दिया जाए.
मालूम हो कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर तीन अप्रैल को बिहार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि बिहार में स्कूल और कॉलेज के साथ-साथ सभी शिक्षण संस्थान आगामी 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे.इस बैठक में होली सेंट्रल स्कूल के निर्देशक उमेश चंद्र शर्मा, माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल के निर्देशक प्रवीण सिंह, संत ज़ेवियरस स्कूल के कोडिनेटर बेन स्टेपन, दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक राजीव रंजन, ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के निर्देशक ने मोहम्मद जावेद सहित कई निजी स्कूलों के संचालक भी मौजूद रहे.
पप्पू पूर्व की रिपोर्ट