फतुहा : भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर लाल पटवा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज बुनकर प्रकोष्ठ के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिला संयोजक बैठक संयुक्त रूप से संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक पृथ्वी चंद्र दास ने एवं संचालन सियासरण आर्य ने किया.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक पृथ्वी चंद्र दास ने सभी पदाधिकारी एवं जिला संयोजक को बिहार विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि पूरे बिहार प्रदेश में आठ फीसदी आबादी है और बुनकर समाज भाजपा के साथ समर्पित भाव से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से पान पटवा समाज से दो विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया जाएं एवं पांच पदाधिकारी को आयोग निगम बोर्ड में भेजा जाए, ताकि जो समाज 72 साल से उपेक्षित रहा इस समाज को भाजपा द्वारा उचित सम्मान दिया जाए. बैठक में प्रदेश संयोजक संजीव कुमार पटवा, आईटी सेल प्रभारी गौरव कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार, जया देवी, पान संजय तांती, राजीव कुमार, पटवा कुशेश्वर दास, सीताराम दास और नवल जी के साथ जिला संयोजक मौजूद रहे.
श्रवण राज की रिपोर्ट