PATNA : खबर दानापुर से है। जहां खगौल के जगजीवन स्टेडियम में ट्रैक क्लब द्वारा दो दिवसीय राजस्तरीय एथलीट चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही खेल का शुरुआत होने के पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों से आए स्कूलों व प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्चपास्ट पेश किया। इस अवसर पर डीआरएम प्रभात कुमार ने अपने अभिभाषण मे कहा की शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल कूद बहुत जरूरी है।
आपको बता दें कि, इस मौके पर दानापुर रेल मण्डल के डीआरएम प्रभात कुमार, एसडीओ प्रदीप सिंह, एएसपी अभिनव धीमन, वरीय कार्मिक अधिकारी अशोक कुमार व यूथ हॉस्टल्स एशोसिएशन, पाटलीपुत्रा यूनिट के संरक्षक अनामिका सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर किया।
उन्होने कहा कि ,आगे भी इस रेल मण्डल में इस तरह के आयोजन करने का विचार की जाएगी। पहले दिन 100 मीटर ,1500 मीटर के दौड़ व शॉट पूट का आयोजन किया गया। जिसमे 1500 मीटर दौड़ में सिनियर लड़का ग्रुप में पृथ्वी कुमार को प्रथम, राहुल कुमार को द्वितीय, अविराम कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं 1500 मीटर के लड़कियों की दौड़ में सोनी कुमारी को प्रथम, अंशु कुमारी को द्वितीय व माला कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही शॉटपुट में शालू कुमारी को प्रथम, अमरीन परवीन को द्वितीय व सिमरन कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी प्रतिभागियो को डीआरएम, एसडीओ, एएसपी द्वारा मेडल व प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट