द एचडी न्यूज डेस्क : यह कहना कही से गलत नहीं होगा कि जहां एक ओर क्राइम कंट्रोल करने का दावा करने वाली पुलिस अपराधियों के सामने लाचार और बेबस नज़र आ रही है. जिसकी बानगी अब साफतौर से देखी जा रही है. ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां सुरक्षा में तैनात छह पुलिसकर्मियों के बावजूद एक अपरहण का आरोपी बड़े आराम से फरार हो जाता है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह सीवान पुलिस की अभिरक्षा में पीएमसीएच में इलाजरत एक कैदी चकमा देकर फरार हो गया. इस मामले में ड्यूटी पर तैनात रहे छह सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. मामले को लेकर पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
सीवान पुलिस की निगरानी में था इलाजरत
छह पुलिस वालों को चकमा देकर फरार हुए कैदी की पहचान छपरा निवासी सुधांशु राय के तौर पर हुई है. सुधांशु राय को सीवान पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सिवान जिले की एक नाबालिक के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया था. अगस्त महिने में गिरफ्तार सुधांशु राय को पेट मे दर्द के उपचार हेतु सीवान जेल प्रशासन द्वारा पीएमसीएच के टाटा वार्ड में भर्ती कराया गया था. सुधांशु की निगरानी ख़ातिर सिवान जिला बल के छह पुलिसवालों को तैनात किया गया था. लेकिन अपराधी इतना शातिर था कि वो पुलिस को चकमा देकर आसानी से फरार हो गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट