कटिहार : बिहार के कटिहार में गिरफ्तार अभियुक्त की हाजत में तबियत बिगड़ी. पुलिस ने अभियुक्त को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने गिरफ्तार अभियुक्त पुनपुन शर्मा को मृत घोषित किया. हसनगंज थाना क्षेत्र के बलुआ से 27 फरवरी को गिरफ्तारी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हाजत में अचानक तबियत बिगड़ी थी. कोर्ट में पेशी और कोरोना जांच में विलम्ब हुआ था. हम गिरफ्तार तीन अभियुक्त थाना से न्यायिक हिरासत में नहीं जा सके थे.
पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अभियुक्त अधेड़ मृतक पुनपुन शर्मा वर्ष 2017 से जले में था. न्यायालय से जमानत रद्द होने पर इलाके थाना क्षेत्र से एस ड्राइव चलकर गिरफ्तारी हुई थी. मृतक बीमार और शराबी था.
कटिहार जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के बलवा से जमानत रद्द पर तीन आरोपी को हसनगंज पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया था. जिसे रविवार को कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. तीनों आरोपी में एक आरोपी काफी बीमार और जांच के दौरान वह बेहोश होना बताया गया. जिसे पुलिस के द्वारा हसनगंज पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल आरोपी को रेफर कर दिया. जहां इलाज के लिए लाने के दौरान पुनपुन शर्मा की मौत हो गई है.
तनवीर आलम और रतन कुमार की रिपोर्ट