द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच से कैदी फरार हो गया है. इलाज कराने बेऊर जेल से कैदी आया था. पीरबहोर थाना पुलिस कैदी की तलाश में जुटी है. पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिला है जहां एनडीपीएस मामले में सजा काट रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बेऊर में सजा काट रहे एनडीपीएस मामले में बंद आरोपी युवक का नाम कमल सिंह बताया जा रहा है. जिसे पीएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया था. बताया जा रहा है कि पीएमसीएच में रजिस्ट्रेशन काउंटर कराने के दौरान आरोपी युवक पुलिसकर्मियों के आंख में धूल झोंक फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट