BIHAR: बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी क्षेत्र में जाली नोट छापने का मामला सामने आया हैं. दरअसल मोतिहारी क्षेत्र के छतौनी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात शहर के एक मीट हाउस के पास से जाली नोट छापने वाले चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाजों के पास से आठ लाख के भारतीय जाली नोट, नोट छापने वाली प्रिंटर मशीन, जाली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला तीन बंडल कागज, लैपटॉप और देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया हैं .
जानकारी के मुताबिक एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज पिपरा में साइबर कैफे चलाता है. जहां से वह प्रिंटर की मदद से जाली नोट छापता था. जाली नोट छापकर विभिन्न जिलों में भेजता था.वह दो लाख के असली नोट लेने के बाद पांच लाख का जाली भारतीय नोट उपलब्ध कराता था. पुलिस की टीम चारों धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में अन्य जिलों के संदिग्ध लोगों से भी इनके संबंध की बात सामने आई हैं. इसके बाद संबंधित जिले के पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है.
जाली नोट की छपाई का किसी को नहीं थी भनक
राजमार्ग 28 के किनारे पिपरा चौक स्थित राज डिजिटल साइबर कैफे में जाली नोटों की छपाई के भंडाफोड़ ने हजारों सवाल खड़े कर दिए हैं. पिपरा मार्केट स्थित इस साइबर कैफे में पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं .पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले भी इस साइबर कैफे में भारतीय रेलवे टिकट की बिक्री का भंडाफोड़ हुआ था जिसमें एक की गिरफ्तारी भी की गई थी.
-पटना से मिताली की रिपोर्ट