भागलपुर: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम श्रावणी मेला के 14 वें दिन पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल , मारवाड़ी युवा मंच पहुंचने पर डीएम सुब्रत कुमार सहित अन्य अधिकारीयों ने बुके देकर स्वागत किये। इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने अजगैबीनाथ धाम के जहाज घाट में बने नमामि गंगे घाट का सहित कच्ची कांवडिया पथ का निरक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान सासंद प्रतिनिधि पवन केसान ने श्रावणी मेला क्षेत्र के तमाम समस्याओं के बारे मे जानकारी दिया.
सुलतानगंज रेलवे स्टेशन बनने के दौरान गौतमबुद्ध कि प्रतिमा कि मांग करते हुये उस तरह का प्रतिमा बनवाने कि मांग की गयी. इस मौके पर श्रावणी मेला को ओर बेहतरीन व्यवस्था कि बात भी कही हाई. मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने मिडिया को बताया कि बटेश्वर स्थान मे मुख्यमंत्री द्वारा उदघाटन के दौरान कांवडियों कि सुविधाओं को विस्तार से बताया गया हैं। जो गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे सफेद बालु बिछाये गये हैं।
श्रावणी मेला एक महिने का मेला लगता हैं।उसी तरह मेला चलता रहे इसी को लेकर निरक्षण करने संतोष वहां पहुचे थे. श्रावणी मेला ओर बेहतर हो इसके लिये जिला प्रशासन सहित अन्य अधिकारीयों से बातचीत भी की. श्रावणी मेला पर्यटन के रुप मे चल रही है. ऐसे में कांवडियों को ओर बेहतरीन सुविधा देने के लिए बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार द्वारा सहयोग कि जा रही। इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार,सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कोतवाली थानाध्यक्ष सह मेला प्रभारी रामप्रित कुमार,सहित अन्य अधिकारी मौजुद थे।
-संतोष राज की रिपोर्ट