द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म का कार्यक्रम आज आयोजित किया गया है. पटना स्थित एसके पुरी इलाके में श्राद्धकर्म है. जिसके लिए चिराग पासवान ने कई दिग्गज नेताओं को निमंत्रण भी भेजा है. चिराग पासपान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया है. चिराग ने भाई प्रिंस राज को निमंत्रण देने के लिए राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड भेजा है.
इस मौके पर प्रिंस राज ने कहा कि चाचा जी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने हम नेता प्रतिपक्ष के घर आए हैं. हमारा इस परिवार से व्यक्तिगत संबंध है.

आपको बता दें कि स्व. रामविलास पासवान के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पीएम और सीएम नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत दर्जनों नेताओं को भी न्योता भेजा गया है. आज स्व. रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा पटना स्थित उनके घर में आयोजित की गई है.