प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को अपने रेडिया कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह पीएम मोदी का 67वां मन की बात कार्यक्रम होगा. इस महीने होने वाले मन की बात कार्यक्रम के विषय के लिए पीएम मोदी ने खुद ट्विटर के जरिए लोगों से सुझाव मांगा है. उन्होंने कहा कि जो भी इस मन की बात के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं तो विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं.
देश के लोगों से उनकी राय मांगते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘मुझे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि कैसे सामूहिक प्रयास प्रेरणादायक बदलाव हुए और कैसे सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं. बेशक आप उन पहलुओं से भी परिचित होंगे. जिन्होंने लोगों की जिन्दगी में बदलाव किए हैं. कृप्या आप उन्हें इस महीने की 26 तारीख को होने वाले मन की बात के लिए साझा करें.’