JHARKHAND – देवघर एयरपोर्ट परिसर में आयोजित समारोह में राज्य की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दवारा किया गया । इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , केन्दीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा योजना, राज्य सरकार के मंत्री बादल और हफीजुल हसन एवं स्थानीय सांसद निशिकांत दूबे मौजूद रहे।
देवघर एयरपोर्ट परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया एवं बाबा बैद्यनाथ धाम का मॉडल स्वरूप भी प्रधानमंत्री को भेंट किया । नवनिर्मित देवघर हवाई अड्डा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवानी और स्वागत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खुद किया।
दिल्ली से देवघर पहुंचे पीएम मोदी। देवघर में नमो – नमो के बीच पहुंचे पीएम मोदी ,मंच पर झारखंड के राज्यपाल मौजूद थे । मंच पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे । लोगो ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया । झारखंड के सभी बड़े नेता के साथ सांसद निशिकांत दूबे भी मंच पे मौजूद थे। झारखंड को देवघर एयरपोर्ट और AIIMS का सौगात मिला । 16800 करोड़ से अधिक की योजनाओ का उद्धघाटन और शिलान्यास पीएम मोदी के हाथों द्वारा किया गया ।