PATNA – भाजपा की मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के उद्घाटन के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना आए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज ग्राम संसद के कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया जिसमें ग्रामीण इलाकों से आये जनप्रतिनिधि, लोकसेवकों, कार्पोरेट सेक्टर के लोग, नीति निर्माता सहित अन्य सेक्टर से जुड़े लोग शामिल हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज देश बदल रहा है और गांवों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है । गांवों के विकास के लिए सड़कों का विकास होना बहुत जरूरी है और इसके लिए केंद्र सरकार ने योजनाओं को पूरा करने का संकल्प लिया है जिसे देश के प्रधानमंत्री पूरा करने की दिशा में प्रयासरत हैं ।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट