द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में किसान संघर्ष मोर्चा ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. किसान नेताओं ने कहा कि अधिग्रहित जमीन के मुआवजे का भुगतान बिहार सरकार जल्द करें. बिहार में पटना-गया-डोभी और पटना-बक्सर लाइन में बनने में वाली सड़कों के लिए करीब 300 किसानों की जमीन अधिगृहित की गई है. लेकिन इन किसानों को मुआवजे में मिलने वाली राशि के लिए विभागों और कोर्ट के चक्कर लगाने पर रहे है. इन किसानों को उनके जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल पाया है. किसानों ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है और जमीन की राशि नहीं मिलने पर आंदोलन और सड़क योजना को भी बाधित करने की धमकी दी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट