द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर देश में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी बनाया जा रहा है. यह रिकॉर्ड पटना की मोनिका दास बनाने जा रही हैं.
मोनिका दास पहली ट्रांसजेंडर हैं, जिन्हें चुनाव के दौरान पीठासीन पदाधिकारी बनाया जा रहा है. चुनाव के दौरान मोनिका एक बूथ का पूरा कार्यभार संभालेंगी. मतदान से लेकर मतदान की मॉनिटरिंग तक मोनिका की जिम्मेदेरी होगी. बता दें कि मोनिका पटना की निवासी हैं और कैनरा बैंक में ऑफिसर के पद पर कार्यकत हैं.

रिसर्च के मुताबिक मोनिका बचपन से ही पढ़ने में तेज हैं. उन्होंने अपने छात्र कार्यकाल में कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं. इसके अलावा मोनिका पटना विवि से लॉ में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं. इसके साथ-साथ वह सौंदर्य प्रयोगिता में फेस ऑफ पटना भी रह चुकी हैं.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदान के तारीखों का ऐलान कर दिया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को किया जाएगा और आखिरी यानी तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी. वहीं 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना काल में पहली बार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. इस संबंध में चुनाव आयोग की टीम पटना दौरे पर है. खुद मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा इस मामले में जायजा ले रहे हैं.