PATNA: संयुक्त विपक्षी दलों के राष्ट्रपति प्रत्याशी यशवंत सिंह 15 जुलाई को पटना आ रहे हैं . महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने यशवंत सिन्हा के समर्थन में राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने का निर्णय लिया है . दरसल सोमवार को महागठबंधन के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव में मत देने की बात कही गयी . इस बैठक में कांग्रेस के शकील अहमद, माले पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेंद्र झा, पूर्व राज्य सचिव केडी यादव, भाकपा के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय, माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद मनोज झा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद के प्रदेश महासचिव आलोक मेहता शामिल रहे. सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव में मत देने का सामूहिक निर्णय लिया है. उनका वोट और समर्थन यशवंत सिन्हा को दिया जायेगा.