PATNA : कांग्रेस विधायक अजित शर्मा राष्ट्रपति चुनाव में वोट करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं विधायक बनने के बाद वोट देने का मौका मिला है जो भी राष्ट्रपति जीतेंगे वह देश को अच्छी तरीके से चलाएंगे।
सभी महिला अच्छी होती है बिना महिला के कोई भी धरती पर नहीं आ सकता। जिसकी भी मां हो। इसलिए महिलाओं पर कोई कमेंट नहीं करेंगे सभी महिलाएं अच्छी हैं। तेजस्वी यादव क्या बोलते हैं वह जाने।
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जो विपक्ष के कैंडिडेट है यशवंत सिन्हा उनको हमने वोट किया है। क्या चाहिए क्या नहीं चाहिए वह सभी विधायक और देश के सांसद चुनेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट