द एचडी न्यूज डेस्क : पूरे देश में आज रामनवमी को त्योहार मनाया जा रहा है. भले ही कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन में लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन लोग अपने अपने घरों में ही भगवान राम को याद कर रहे है. इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और उपराष्ट्रपति नायडू ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

आपको बता दें, चैत्र मास के शुक्ले पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्मोशत्सेव के रूप में मनाया जाता है. इस बीच नौ दिनों तक व्रत रखा जाता है और नौवें दिन को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है.

राष्ट्रपति ने कहा कि राम नवमी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाने वाली राम नवमी, हमारे मेहनतकश किसानों के लिए नव-धान्य का भी अवसर होती है. उन्होंने कहा कि आइए, राम नवमी के इस उल्लास-पूर्ण पर्व पर हम, अपने जीवन में श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करने और गौरवमयी भारत के निर्माण का संकल्प लें. साथ ही, त्योहार मनाते समय सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सरकारी निर्देशों का पालन कर विश्वव्यापी आपदा कोविड-19 वायरस का मुकाबला करके इसे परास्त करना है.

वहीं उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने भी सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि रामनवमी के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई देता हूं. पुरुषोत्तम श्रीराम हमारी सांस्कृतिक परंपरा के आदर्श पुरुष हैं.

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि रामनवमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीराम!
