द एचडी न्यूज डेस्क : पटना जिला परिषद परामर्श समिति की बैठक में लिए गए फैसलों का डीडीसी समर्थन नहीं कर रहे हैं. जिला परिषद की अध्यक्ष अंजू देवी ने पटना डीडीसी पर विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगायीं है. दरअसल, पटना जिला परिषद की अध्यक्ष अंजू देवी ने आज जिला परिषद परामर्श समिति की बैठक पार्षदों के साथ पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आहूत की थी. इस बैठक में कई एजेंडों पर पटना जिला परिषद की अध्यक्ष ने मोहर लगाए.
अंजू देवी ने कहा कि पटना डीडीसी अपनी मुहर लगाने से इंकार कर रहे हैं. बात से नाराज पटना जिला परिषद की अध्यक्ष सह सदस्य ने मंगलवार की शाम संवाददाता सम्मेलन कर पटना डीडीसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साफतौर से अंजू देवी ने कहा है कि पटना पटना डीडीसी विकास कार्यों में लगातार बाधा डालने का कार्य कर रहे हैं. पटना जिला परिषद के एजेंटों को पारित करने में अपनी मनमानी कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि पूर्व में भी पटना जिला परिषद की अध्यक्ष अंजू देवी के द्वारा पटना डीडीसी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. अंजू देवी ने पूर्व में पटना डीडीसी पर सात करोड़ रुपए राशि के बंदरबांट का आरोप पूर्व में भी लगाया था. आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पटना जिला परिषद की अध्यक्ष अंजू देवी ने पटना डीडीसी पर मनमानी करने का फिर एक बार आरोप लगाया है. अंजू देवी ने साफ किया है कि वह पटना डीडीसी के खिलाफ आज बुधवार से दर्जनों पार्षद के साथ पटना जिला परिषद कार्यालय में धरने पर रहेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट