पटना ब्यूरो
पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी रिसर्च विभाग के अध्यक्ष आनन्द माधव में ज़रूरतमंदों के बीच बांटने के लिये पचास हज़ार डिटॉल साबुन भागलपुर भेजा। जिसका वितरण अब तक कई पंचायतों में किया जा चुका है। इन पंचायतों में रामपुर खुर्द, भुआलपुर, गोसाईदासपुर, हरिदासपुर, बेलखोरिया, कजरैली, भतोडिया, अमखोरिया, ममलखा, लैलक, पुरानी शंकरपुर, चायचक, इंग्लिश, इंगलिश फ़रका, राजेन्द्र पुर, श्रीरामपुर बेरिया आदि शामिल हैं। नाथनगर के शहरी इलाके में भी डिटॉल साबुन का वितरण किया गया। वितरण का कार्य अभी जारी है।
वितरण कार्य में अरुण कुमार वर्मा, संतोष श्रीवास्तव उर्फ़ सन्नी, सच्चिदानंद शर्मा, प्रपुन प्रताप यादव, गोरे लाला मंडल, विजय सिंह कुशवाहा, नागेश प्रसाद सिंह, अभिषेक अरनव, डा. सीताराम मंडल, अरविंद आदि शामिल हैं। आनन्द माधव ने कहा कि साबुन उन्हीं को दिया जा रहा जिन्हें अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि और राहत सामग्री की व्यवस्था की जा रही है जिसे भागलपुर भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि आज संकट के समय में हमें तीन चीज़ों का ध्यान रखना है – सोशल डिसटेंसिंग, समय समय पर साबुन से हाथ धोना एवं सार्वजनिक जगहों पर मुंह ढंक कर रखना चाहे वह तौलिया से ही क्यों ना हो। हमें कोविड 19 के महामारी को रोकना है तो इनका पालन करना अनिवार्य है। हमें कोरोना से डरना नहीं वरन सावधान रहने की ज़रूरत है।