RANCHI : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रांची के धुर्वा स्थित झारखंड हाईकोर्ट के नव – निर्मित हाईकोर्ट भवन का उद्घाटन करेंगी। बताया जा रहा है कि यह हाईकोर्ट परिसर देश का सबसे बड़ा परिसर होगा। यही नहीं , झारखंड हाईकोर्ट परिसर दरअसल सुप्रीम कोर्ट परिसर से भी 3 गुना बड़ा है । वहीं राष्ट्रपति आज शाम 5 बजे इसका उद्घाटन करेंगी। बता दें समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस , केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा समेत कई न्यायाधीश और अधिवक्ता मौजूद रहेंगे ।
बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट का नया भवन कई मायने में बेमिसाल है। इस हाईकोर्ट का क्षेत्रफल 165 एकड़ है। इसमें तैयार करने में करीब 550 करोड़ रुपये की लागत आई है। साथ ही क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सभी हाईकोर्ट के परिसरों से बड़ा है । जिसके कारण इसकी भव्यता विहंगम और देखते ही बन रही है , जबकि सुप्रीम कोर्ट का परिसर 22 एकड़ में सिमटा है।
इतना ही नहीं झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन में सौर ऊर्जा का भी बेहतरीन प्रयोग दिखेगा । क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा से ही होगी । इसके लिए पार्किंग क्षेत्र में 2000 केवीए का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है । इसके अलावा पावर बैकअप देने के लिए 2000 केवी का जेनरेटर भी लगाया गया है , जिसमें 1500 केवी का एक और 500-500 केवी की क्षमता वाले दो जेनरेटर हैं ।
हाईकोर्ट के नए परिसर में 30 हजार वर्गफीट में लाइब्रेरी बनाई गई है , जिसमें करीब पांच लाख से अधिक कानूनी पुस्तकें रखी जा सकती हैं । साथ ही करीब 68 एकड़ में तो सिर्फ हाईकोर्ट के भवन का निर्माण हुआ है । इसमें 3 ब्लॉक बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि राज्यपाल आज शाम 5 बजे हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगी।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट