नई दिल्ली : आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर आसमान से लेकर जमीन पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पाकिस्तान की साजिश के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं. कोरोना ने इस साल गणतंत्र दिवस पर कई पाबंदियां लगाई हैं लेकिन एक चीज ने देश की रक्षकों को नई उड़ान दी है. हम बात कर रहे हैं राफेल की, पिछले साल जुलाई में वायुसेना में शामिल होने वाला राफेल पहली बार राजपथ पर फ्लाइंग पास्ट करेगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने विशेष घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ राजपथ पर मौजूद सलामी मंच पर पहुंच गए हैं. राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की. राजपथ पर राष्ट्रपति के ध्वज रोहण और सलामी के बाद परेड शुरू होगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन से राजपथ के लिए रवाना हो गए हैं, थोड़ी ही देर में राष्ट्रपति सलामी मंच पर पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगे आगे उनके विशेष घुड़सवार अंगरक्षक चल रहे हैं. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजपथ पर पहुंच गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ जाने से पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
राजपथ पर परेड की कमेंटरी शुरू हो गई है. कमेंट्री की शुरुआत में एलएसी पर चीन से लोहा ले रहे सैनिकों के पराक्रम और गलवान घाटी में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. सेनाओं के आधुनिकिकरण, कोविड के खिलाफ भारत की जंग औक किसानों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं और देश की प्रगति और विकास के बारे में पूरी जानकारी जा रही है.