अहमदाबाद : दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन अब से कुछ देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. अहमदाबाद में बड़े कार्यक्रम के बीच स्टेडियम का उद्घाटन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल और खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद हैं.
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज (बुधवार) से खेला जाएगा. इस डे-नाइट मैच की मेजबानी करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार है. यहां दोपहर 2.30 बजे मैच शुरू होगा.
इसी स्टेडियम में हुआ था नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम
दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल 24 फरवरी को यहां अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए थे. इसी स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम हुआ था. मोटरा स्टेडियम की अत्याधुनिक सुविधाएं, उसे दुनिया के अन्य क्रिकेट मैदानों से अलग करती हैं. पुराने स्टेडियम में पहले 53,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता थी. अब इस नवनिर्मित स्टेडियम की क्षमता बढ़कर 1.10 लाख हो गई है.
मोटेरा स्टेडियम में 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स हैं. अहमदाबाद का ये स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है. इसे बनाने में लगभग 700 करोड़ रुपये लगे हैं. मैदान में कुल 11 पिच तैयार की गई हैं, जिसमें लाल और काली मिट्टी से बनी अलग-अलग पिच हैं. खिलाड़ियों के लिए खास ड्रेसिंग रूम तैयार किए गए हैं, जिसमें जिम भी है. एकसाथ चार ड्रेसिंग रूम वाला ये दुनिया का पहला स्टेडियम है.