द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज पहली बार बजट पेश किया. तारकिशोर प्रसाद ने आज बिहार में दो लाख 18 हजार 303 करोड़ का बजट पेश किया. बजट पेश करने बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि य बजट सर्वांगीण विकास का बजट है. 20 लाख से ज्यादा रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे. पांच जिलों में फार्मेसी कॉलेज खोले जाएंगे. राज्य में एक और नए इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी. हर जिले में मेगा स्किल सेटर बना युवाओं के रोजगार के लिए मौके बढ़ाए जाएंगे.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के विकास के लिए सात निश्चय पार्ट-2 योजना की शुरुआत की गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4,671 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है. ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ के तहत पुराने और नए आईटीआई संस्थानों को आधुनिक बनाया जाएगा. बिहार उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा. उच्चस्तरीय फोर एक्सीलेंस का निर्माण कराया जाएगा. युवाओं को रोजगार में आसानी होगी. हर प्रमंडल में टूल रूम बनाया जाएगा. युवाओं को तकनीकी शिक्षा हिंदी में दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी.
वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए 110 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. क्षेत्रीय प्रशासन, पुलिस थाना, में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी. महिला उद्यमिता के लिए विशेष योजना लाया जाएगा. महिलाओं के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. उच्च शिक्षा में महिलाओं को बढ़ावा दिया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट