BIHAR: बिहार के भागलपुर जिले के अमरपुर -कजरैली मुख्य मार्ग में कुल्हडिया मोड़ स्थित तारा मंदिर के समीप हाइवा के ठोकर से दो युवक घायल हो गए. जिसमे से 20 वर्षीय एक युवक का इलाज के दौरान मौत हो गया। जबकि दूसरे युवक का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम अंकित राज था। जबकि जख्मी युवक का नाम प्रियांशु कुमार दास है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने कुल्हडिया चौक के समीप मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। जिससे जामस्थल के दोनों ओर यात्री वाहन समेत भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक युवक के पिता गोपी हरिजन ने बताया कि उसका पुत्र अंकित राज एवं गांव के ही प्रियांशु कुमार सेना के बहाली के लिए तैयारी कर रहा था। दोनों दौड़ लगाकर घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में कुल्हाड़िया चौक स्थित तारा मंदिर के समीप भागलपुर की ओर तेजगति से जा रहे हाइवा चालक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया। जिसके बाद दोनों घायल हो गए. स्थानीय लोगो की नज़र से बचते हुए हाइवा चालक मौके से तेजगति से हाइवा लेकर भागने में सफल रहा।
दोनों जख्मी को स्वजन ने इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां अंकित राज का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। सिलीगुड़ी ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी प्रियांशु कुमार का इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है। कुल्हडिया गांव के लोगों ने बताया कि अंकित राज पांच भाई-बहन में इकलौता भाई था। वह घर का सबसे बड़ा बीटा था. ग्रामीणों के अनुसार वह पूरे हरिजन टोला परिवार में पढ़ने में सबसे ज्यादा तेज था. वही ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कुलहडिया मोर पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से घटना होते रहती है. इसको देखने या सुधार करने वाला भी कोई नहीं है.
मृतक अंकित राज की छोटी चारों बहनों का हाल देख किसी का भी दिल देहल जाएगा. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. शव के पास बिलखते हुए सभी एक ही चीजे दोहराते नज़र आ रही थी की कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का पर्व आने वाला है. वह किसके हाथो में अब रकजी बांधेंगी। वही इस घटना से परिजनों में आक्रोश जारी है.
-दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट