PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर जेडीयू नेता से जुड़ी है जिनकी तबियत अचानक बिगड़ गई है। जेडीयू के राज सभा सांसद है वशिष्ठ नारायण सिंह जिनकी सेहत अचानक खराब हो गई है।
जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है। सीएम नीतीश कुमार ने वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलकर उनका हाल चाल जाना। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पार्टी के नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने अभी अभी वशिष्ट नारायण सिंह से मुलाकात की है। उनका हाल चाल जाना है। ताजा स्थिति यह है कि वशिष्ठ नारायण सिंह की बैचेनी ज्यादा बढ़ी हुई है। जिसको लेकर उन्हें अब से कुछ देर में एयर एम्बुलेंस से ले जाने की तैयारी की जा रही है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने स्वास्थ्य की जानकारी ली। आपको बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह को शाम पांच बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है ।