द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस की महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को शर्तों के साथ लॉकडाउन 5.0 का ऐलान भी कर दिया है. ढ़ाई महीने बाद खुलने जा रहे धर्मस्थलों में प्रवेश के लिए नियम बनाए जा रहे हैं. पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं को पहले से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. पटना के मंदिरों में मास्क लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही एंट्री मिलेगी वो भी बिना पूजा सामग्री, फूल माला, प्रसाद के.
पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर को आठ जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मंदिर में आठ जून के बाद ऑनलाइन बुकिंग से ही प्रवेश मिलेगा. महावीर मंदिर प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार व शनिवार को ऑनलाइन बुकिंग कारगर होगी. जो लोग नैवेधम के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाएंगे उन्हें उनके नाम गोत्र एवं पता बताना होगा. विधिवत पूजा के बाद अगले दिन भक्तों के घर पर निवेदन की डिलीवरी की जाएगी. इसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं होगा. जब ऑनलाइन आवेदन और रुद्राभिषेक की बुकिंग के लिए निर्धारित पेमेंट चुकाना होगा. ऑनलाइन दर्शन के लिए मंदिर की वेबसाइच mavirmandirpatna.org पर बुकिंग होगी.
सिखों के प्रमुख धर्मस्थल तख्त श्री हरिमंदिर जी में हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा. गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि तख्त साहिब के प्रवेश द्वार के साथ संगत के हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा. शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए एक बार में 10 लोगों को ही लाइन में लगकर गुरूद्वारे में प्रवेश करने दिया जाएगा. लंगर हॉल में संगतों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखा जाएगा.
शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी को भी आठ जून से श्रद्धालुओं को लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि ने बताया कि श्रद्धालु मास्क पहनकर ही बड़ी पटनदेवी में भगवती के दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे. उन्हें अपने हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा. मंदिर परिसर में शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए सफेद गोले बनवाए जाएंगे.