PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से हैं जहां पटना में कोविड पेशेंट पाए जाने के बाद से कोरोना की संभावित चौथी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एम्स पटना में निदेशक डॉ. गोपाल कृष्णा पाल की देखरेख में कोविड की तैयारी का मॉकड्रिल किया गया. मॉकड्रिल में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर एवं दवा की सुविधा दुरुस्त पायी गई. विदित हो कि कोविड महामारी के दौरान एम्स पटना पुरी तरह कोविड लिए समर्पित सेवा दे चुका है.
डॉ. पाल ने बताया कि, यधपि हमारे देश में चौथी लहर में बहुत कम मरीज मिले हैं लेकिन, यह एक वायरस जनित रोग हैं एवं तेजी से फैलता हैं, इसलिए हम उस लिहाज से पूरी तरह से तैयार हैं. अभी कोविड के इलाज के लिए हमलोगों ने तीस बेड को चिन्हित किया है लेकिन, जरूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया जायेगा। आम जनता को जागरूक करने के लिए उन्होंने सन्देश दिया हैं कि, अफवाहों पर ध्यान ना दें.
साथ ही कहा कि, अनावश्यक घबराएं नहीं, मास्क का उपयोग करें। खासकर घर से बाहर निकलने पर और भीड़-भाड़वाले जगहों पर. भीड़ भाड़ वाले जगहों पर अभी जाने से परहेज करना ही समझदारी का काम होगा. मॉकड्रिल का आयोजन प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार एवं उपनिदेशक डॉ. अरुण प्रसाद ने किया. इस अवसर पर डीन रिसर्च डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. श्रीकान्त भारती, डॉ. मुक्ता. एवं हंसमुख जैन मौजूद थे.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट