PATNA CITY : नगर निगम के चुनाव लेकर तैयारियां हो चुकी है. वहीं, 28 दिसंबर को चुनाव की तारीख तय कर दी गई है. चुनावी की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कोई अपने चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन कर रहा है तो कोई अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहा है. इसी कड़ी में पटना सिटी के वार्ड संख्या 62 में पार्षद उम्मीदवार तारा देवी के चुनाव प्रचार कार्यालय का उद्घाटन 47 मत्रोच्चार के साथ हुआ.
जहां बड़ी संख्या पार्षद उम्मीदवार तारा देवी के समर्थक में महिला और पुरुष जुटे। वहीं, तारा देवी ने कहा कि, हम सेवा किया हैं और आगे भी सेवा करेंगे। जिस तरह से 5 साल में वार्ड में बेमिसाल विकास हुआ है, उसी तरह वार्ड में आगे भी विकास जारी रहेगा। वहीं, जब वार्ड 62 के स्थानीय लोगों से जब द एचडी न्यूज़ के संवादाता ने बात किया तो उन्होंने बताया कि पूरा-पूरा समर्थन वार्ड 62 की तारा देवी को मिलेगा.
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट