द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में फेरबदल की तैयारियों की चर्चा तेज हो गई है. गुरुवार की देर रात केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचे. पटना आते सीएम नीतीश से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. हालांकि मुलाकात के विषय पर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन लगातार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव और बिहार मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है. इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी भी तरफ से नहीं की गई है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रात्रि में राजकीय अतिथि शाला में विश्राम किया. इस दौरान कई वरिष्ठ भाजपा नेता प्रधान से मिलने पहुंचे. प्रधान आज सुबह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. धर्मेंद्र प्रधान के साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी दिल्ली निकल गए. बता दें कि नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के मंत्रियों को बदले जाने की चर्चाएं काफी लंबे समय से हैं. सभी मंत्रियों का फीडबैक भी भारतीय जनता पार्टी ले रही है.
यह भी देखें- https://youtu.be/7DBz4XggmYA
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट