पटना : बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर बिहार कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं अब कांग्रेस की तिकड़ी भी प्रचार के मैदान में मोर्चा संभालने के लिए तैयार है. पार्टी ने कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक पटेल के चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिए हैं. वहीं कांग्रेस का दामन थामने के बाद पहली बार युवा नेता कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी आज (22 अक्टूबर) पटना पहुंचेंगे. कांग्रेस ने इन नेताओं के स्वागत की जोरदार तैयारी की है.
इन तीनों युवा नेताओं की तिकड़ी करीब 2 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी. एयरपोर्ट पर कांग्रेस ने जबर्दस्त स्वागत की तैयारी की है. तीनों युवा नेता एयरपोर्ट से निकलकर रोड शो करते हुए सदाकत आश्रम तक जाएंगे. खुली जीप में तीनों नेता जनता से मिलते-जुलते सदाकत आश्रम तक आएंगे. इस दौरान ढोल-नगाड़े बजाते कार्यकर्ता सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. करीब दो वर्ष बाद कांग्रेस अपने किसी नेता के लिए रोड शो करेगी. इसके पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में पार्टी के राहुल गांधी खुद पटना में रोड शो करने आए थे. उन्होंने राजेंद्र नगर से लेकर नाला रोड तक रोड शो किया था.
वहीं इनकी स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा समेत दूसरे नेता कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक का औपचारिक स्वागत करेंगे. वहां से ये तीनों नेता सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. सदाकत आश्रम में तीनों नेताओं की मौजूदगी में कई युवा कांग्रेस की सदस्यता भी लेंगे. इसके बाद उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. अब कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल बिहार उपचुनाव में कांग्रेस की जोश को बढ़ाएंगे.
आपको बता दें कि आरजेडी के लिए तेजस्वी यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान में लगातार नुक्कड़ सभाएं और डोर टू डोर कैंपेन चला रहे हैं. इसलिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव को जवाब देने के लिए कांग्रेस ने युवा चेहरे को ही सामने खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने तेजस्वी और जेडीयू के खिलाफ कन्हैया, हार्दिक और जिग्नेश को उतार दिया है.
दरअसल कांग्रेस ये संदेश देना चाहती हैं कि इस उपचुनाव को वो गंभीरता से लड़ रही है. आरजेडी से अलग होने का उसे कोई मलाल नहीं है. कांग्रेस की ओर से तीन-तीन युवा नेता तेजस्वी को चुनौती देंगे. 23, 24 और 25 अक्टूबर को कन्हैया, जिग्नेश हार्दिक पटेल तारापुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद 26, 27 और 28 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में तीनों नेता वोट मांगेंगे. दोनों जगहों पर 30 अक्टूबर को मतदान है.
संजय कुमार की रिपोर्ट